scn news india

रेल्वे संघर्ष समिति की बैठक हुई सम्पन्न मण्डला बड़े आंदोलन करने का लिया निर्णय

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मण्डला – रेल्वे संघर्ष समिति मण्डला द्वारा आज दिनाँक 5 मई को निवास विधानसभा विधायक जी के निवास पर बड़ी बैठक का आयोजन किया जिसमें मण्डला जिले के सभी प्रबुद्ध वर्ग सामाजिक संगठन एवं जिले के सभी मुख्य मुख्य संगठनों के सदस्य उपस्थिति हुए बैठक मे रेल्वे संघर्ष समिति जो विगत 10 वर्षो से मण्डला मे संघर्ष कर रहीं हैं लेकिन आज बड़ी लाईन होने के बाद भी मण्डला जिले मे विधिवत सवारी गाड़ी का संचालन नहीं हो पा रहा है! इस विषय मे बैठक मे सभी से सुझाव भी लिये गये सभी अपनी अपनी बात रखे!
जिसमें मुख्य विषय जो थे कि 1, पूर्व मे जिस प्रकार ट्रेन चलती थी उस प्रकार और उस समय मे ट्रेन चलाई जाए 2,मण्डला से ओवर नाइट का संचालन किया जाए 3,मंडला से नैनपुर जो ट्रेन चल रहीं हैं उनको छिंदवाड़ा सिवनी ट्रेन के समय मे मिलाया जाए जिससे मण्डला के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े 4, बम्हनी बंजर का जो स्टेशन बनाया गया उसको सही रूप मे बनाया जाए जिससे मरीजों बुजुर्गों को दिक्कत न हो 5,भविष्य मे रेलवे-स्टेशन तिंदनी मण्डला मे बनाया जाए 6,मण्डला से स्टेशन तक सिटी बस चलाने की रूपरेखा बनाई जाए जिससे आवागमन मे परेशानी न हो 7, मंडला से घंसौर लाईन डाली जाए जिससे मंडला वाले को आसानी हो जाए
इन्हीं सभी विषयो को ध्यान रखते हुए चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि 21 मई को बड़ा आंदोलन ज्ञापन दिया जाएगा कि जल्द से जल्द मण्डला जिले मे सवारी गाड़ी का संचालन अन्य जिलों मे हो एवं ट्रेन चलने का समय अभी है उसको जल्द से जल्द परिवर्तित किया जाए! रेल्वे संघर्ष समिति द्वारा आगामी बैठक महाराजपुर पोंडी,बम्हनी बंजर, चिरईडोंगरी, नैनपुर मे किया जाना है! आज की रेल्वे संघर्ष समिति की बैठक मे रेल्वे समिति के सदस्य के अलावा सामाजिक संगठन एवं अन्य संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे! इसके अलावा सभी पत्रकार भाई उपस्थित रहे पत्रकार भाइयों से आग्रह किया गया मण्डला के विकास के लिए आप लोगों का समर्थन विशेष रूप से होना चाहिए!