scn news india

पुलिस लाईन मंडला में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

पुलिस लाईन मंडला में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन शिविर का आयोजन,

एसपी सहित विशेषज्ञों ने बच्चों को दिया करियर मार्गदर्शन

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) की पहल पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के अध्ययनरत एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहें बच्चों हेतु करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा पुलिस परिवारों के कक्षा 9वीं से काॅलेज में अध्ययनरत एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें पुलिस परिवार के बच्चों के लिए बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत् रखते हुऐ केरियर काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 05.05.2023 को पुलिस लाइन मंडला में आयोजित किया गया।

केरियर काउंसलिग कार्यक्रम के दौरान श्री सत्यजीत सिंह, सामाजिक न्याय विभाग, डां रितेश अग्रवाल, श्री अखिलेश उपाध्याय काउंसलर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला, श्री योगेश चौरसिया काउंसलर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला, श्री रूपल कुमार ज्योतिषी काउंसलर(ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) द्वारा छात्रों को उनके उचित केरियर के चुनाव के लिए जानकारी दिये जाने के साथ ही तनाव को दूर करने, टाइम मेनेजमेंट सही विषयों का चुनाव किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव किया साझा

कार्यक्रम के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने भी अपने पढ़ाई के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं छात्र छात्राओं के जीवन की अपार संभावना के प्रति अपने अनुभव साझा किए उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को यह बताया कि किसी भी कैसे एवं किस विषयों का चयन करना चाहिए आदि विषयों पर चर्चा कर करियर से संबंधित बहुत सी बारीकिया साझा की।

आईसीएस करियर जीपीएस एप्प के संबंध मे दी जानकारी

श्री अखिलेश उपाध्याय काउंसलर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला द्वारा बच्चों को स्कूली शिक्षा एवं शैक्षणिक विषयों से संबंधित चयन एवं आईसीएस करियर जीपीएस एप्प के संबंध मे जानकारी दी गई।

एसपी ने छात्र-छात्राओं का किया मार्गदर्शन

सेमिनार को संबोधित करते हुए एसपी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया। एसपी श्री रजत सकलेचा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, उसी मार्ग पर आगे बढ़ते जाएं। सकारात्मक सोच रखें, समय का सदुपयोग करें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार कॅरियर का चुनाव करें, डिप्रेसन और तनाव से दूर रहते हुए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें एवं दैनिक अखबारों/पत्रिकाओं को आदत में शामिल करें।
करियर काउन्सलिंग से संबंधित करियर के विभिन्न आयामों के बारे में भी जानकारी देते हुए कड़ी मेहनत और लगन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने, सकारात्मक विचारधारा और स्वस्थ्य जीवनचर्या हेतु शिक्षा के साथ साथ खेलों एवं योगाभ्यास में नियमित रूप से भाग लेने को कहा गया।

लाइब्रेरी की की जाएगी स्थापना

शिविर के दौरान एसपी ने पुलिस परिवार छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे युवक युवतियों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की बात भी कही जिसमें प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित नोटबुक किताब एवं दैनिक अखबार व पत्रिकाएं शामिल रहेंगी। एसपी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित विषय पर पुलिस विभाग द्वारा संचालित महिला हॉस्टल जिसमें बालिकाएं जो भोपाल इंदौर एवं ग्वालियर शहर में रहकर पढ़ाई एवं जॉब कर रही है। वह भी वहां रहकर हॉस्टल सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके संबंध में भी समस्त पुलिस परिवारों को अवगत कराया गया। साथ ही 08 मई से प्रारंभ होने वाले समर कैंप के संबंध में जानकारी भी साझा की।

शिविर में छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के आखिर में उपस्थित छात्रों द्वारा सही कैरियर का चुनाव कैसे करें संबंधित प्रश्न पूछे जिनका समाधान पुलिस अधीक्षक एवं कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ टीमों की पैनल द्वारा दिया गया। कैरियर काउंसलिंग के दौरान क्विज का आयोजन किया गया और विजेता छात्रों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

ये रहें उपस्थित

केरियर काउंसलिग कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी श्री अश्विनी कुमार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राहुल कटरे, यातायात थाना प्रभारी योगेश राजपूत, सुबेदार श्री सुभाष उइके, श्री गेलेन्द्र नागवंशी, विशेषज्ञ काउंसलर, डॉक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के छात्र/छात्रा एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।