हमें भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करना है- विष्णुदत्त शर्मा 

Scn news india
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 
हमें भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करना है- विष्णुदत्त शर्मा 
प्रदेश अध्यक्ष ने भगवान बुद्व की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित
भोपाल। भगवान बुद्ध के अनुयायी केवल भारत में ही नहीं कई देशों में हैं और उन्होंने समाज को दिशा देने का काम किया है। महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता हेतु अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। हमें भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजूराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर चूना भट्टी स्थित बुद्व भूमि पर भगवान बुद्व की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने ’बुद्ध पूर्णिमा’ की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और बौद्व गुरू और प्रतिभावान छात्र-छात्रों का सम्मान किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर जी ने संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में जन्म-स्मारक के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से सेना से साढ़े तीन एकड़ भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली से लेकर विदेशों तक बाबासाहेब आंबेडकर जी के पंच तीर्थों को बनाने का काम किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बौद्व संतों के साथ पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहूल कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा वग्गा, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सुर्यवंशी उपस्थित थे।