24 विद्यार्थी निःशुल्क जेईई एडवांस कोचिंग के लिए भोपाल भेजे गए

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बेतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था के फलस्वरूप जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत शालाओं से जेईई मेंस परीक्षा (2023) में चयनित 30 विद्यार्थियों की जेईई एडवांस परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग सह आवासीय व्यवस्था ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल में की गई है। जिसमें पालकों की सहमति के आधार विकास खंड शाहपुर-09, घोडाडोगरी -01, आठनेर-06. भैसदेही- 03, भीमपुर 01 कन्या शिक्षा परिसर बैतूल -04 कुल 24 विद्यार्थी जे.ई.ई एडवास की कोचिंग प्राप्त करने हेतू जिला / विकास खंड मुख्यालय से 5 मई को ज्ञानोदय विद्यालय भोपाल से रवाना हुये।