वेतन विसंगति को दूर करने  सांसद डीडी उईके एवं आमला विधायक योगेश पंडॉग्रे को सौंपा ज्ञापन

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
बैतूल। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी विगत 10 वर्षों से चल रही 12 सुत्रीय आर्थिक अनार्थिक मांगो का निराकरण करने सांसद डीडी उईके एवं आमला विधायक योगेश पंडॉग्रे को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि हमारी मुख्य मांगे वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, 5वें वेतन मान की विसंगति को दूर किया जाए सहित 12 मांगे हैं जिसके लिए संघ संघर्षरत है। जिसमें सांसद डीडी उइके और आमला विधायक योगेश पंडाग्रे आश्वासन दिया कि वह संगठन की मांगों को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तक पहुंचाकर इसके निराकरण का प्रयास करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय एवं प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, संजीव लोखंडे, मनीष श्रीवास बीडी बर्डे सहित संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।