scn news india

चौथिया बांध में जेसीबी से अवैध उत्खनन,बांध की सुरक्षा को खतरा

Scn news india


मोहम्मद अफसर तहसील ब्यूरो मुलताई 

मुलताई -खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताईं से खनिज माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब मुरुम बेचने के सरकारी बांध में भी अवैध खुदाई करने लगें है।

खनिज माफिया द्वारा मुलताईं ब्लॉक के ग्राम चौथिया में स्थित जल संसाधन विभाग अंतर्गत आने वाले माइनर बांध में जेसीबी से अवैध उत्खनन कर डम्पर से मुरुम का परिवहन किया गया।

अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद अवैध उत्खनन रोक गया।ग्राम चौथिया के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम में स्थित सरकारी बांध में किसी व्यक्ति द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से खुदाई कर डम्पर से मुरुम का अवैध परिवहन किया जा रहा था तो ग्रामीणों ने सोचा कि पंचायत द्वारा खुदाई कराई जा रही होगी।

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव अशोक पवार से चर्चा कि तो बताया कि पंचायत द्वारा कोई खुदाई नही की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के एसडीओ सीएल मरकाम को भी जानकारी दी हैं।अवैध उत्खनन से बांध की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।