धूम मचा रहा ‘सजना’ सांग – बैतूल के शांतनु और यश के बनाए गाने को मिल चुके 1 लाख व्यूज

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ‘सजना’ सांग
बैतूल के शांतनु और यश के बनाए गाने को मिल चुके 1 लाख व्यूज
आने वाले समय में पांच-छ: गान रिलीज करने की कर रहे तैयारी
बैतूल। अक्सर कहा जाता है कि यदि शौक अच्छा हो तो वह आपको मुकाम हासिल करा देता है। यही वजह है कि शौक पूरा करने के लिए लोग वह सबकुछ करते हैं जो उनके बस में होता है। कई लोगों को शौक पूरा करने का अवसर नहीं मिल पाता है तो वह उम्र के आखरी पड़ाव में अपने शौक को पूरा करने में पीछे नहीं हटते हैं। इसके उदाहरण सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। शौक पूरा करने का सबसे सशक्त प्लेटफार्म बनकर सोशल मीडिया सामने हैं जिनमें लोग उम्र का बंधन छोड़ अपना शौक कर रहे हैं। यही प्लेटफार्म उन्हें वह सब दिला रहा है जिसकी वह उम्मीद कभी किया करते थे।
शांतनु-यश के सांग को मिले 1 लाख व्यूज
आज हम आपको बैतूल के भी दो ऐसे युवकों से परिचय कराने जा रहे हैं जिन्होंने बिना कोचिंग क्लास, प्रशिक्षण के संगीत के क्षेत्र में अपने सशक्त कदम जमाना प्रारंभ कर दिया है। यह हैं नगर के लिंक रोड स्थित लेक्चरर भालचंद्र पांडे एवं श्रीमती अलका पांडे के सुपुत्र शांतनु पांडे हैं जिन्हें संगीत के क्षेत्र में गायन, लेखन और म्यूजिक का शौक है। उन्होंने हाल ही में ‘सजना’ सांग रिलीज किया है जिसे इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गीत में म्यूजिक शांतनु पांडे के मित्र पेशे से आईटी इंजीनियर खंजनपुर निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी विनय भावसार एवं श्रीमती चंदा भावसार के सुपुत्र यश भावसार ने दिया है।
शौक ने बनाया सिंगर, कंपोजर, लेखक, म्यूजिसिशन
शांतनु पांडे ने बताया कि उसे बचपन से ही गाने-बजाने का शौक है, इसी के चलते उन्होंने इस क्षेत्र में पढ़ाई कर साऊंड इंजीनियर बने। उन्हें गीत लिखने, गाने और म्यूजिक देने का शौक है। इसी तरह से यश भावसार पेशे से भले ही आईटी इंजीनियर है लेकिन वह भी शानदार म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। दोनों की जोड़ी ने ही ‘सजना’ सांग बनाकर इसे ना सिर्फ गाया, बल्कि म्यूजिक देने के साथ कम्पोजिंग भी किया है। दोनों को शौक एक-दूसरे के करीब लाया और दोनों इसी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।
रिलीज हुआ ‘सजना’ सांग
शांतनु ने बताया कि ‘सजना’ सांग टाइम्स म्यूजिक कंपनी के चैनल पर रिलीज हुआ है। टाइम्स म्यूजिक कंपनी टाइम्स ग्रुप का एक हिस्सा है। गाने को रिलीज हुए लगभग एक महीना हुआ है और यह सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स में इसके ऑडियो पर लाखों व्यूज़ देखे जा रहे हैं। इस गाने को स्पॉटिफाई एप पर 1,00,000 व्यूज़ मिल चुके हैं। जल्द ही इसका म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होगा। अन्य और भी गाने हैं जो आगामी दिनों में रिलीज होंगे।
बैतूल का नाम रोशन करना है उद्देश
शांतनु पांडे और यश भावसार ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि हमारी कला के द्वारा बैतूल जिले का भी नाम म्यूजिक के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाईयों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं। उन्होंने बैतूल जिलेवासियों का आभार व्यक्त किया है जिनकी बदौलत इस गाने को भरपूर सराहा जा रहा है। ‘सजना’ सांग की बढ़ती प्रसिद्ध पर उन्हें परिजनों, शुभचिंतकों, ईष्टमित्रों सहित अन्य ने बधाई दी है।
आप इन युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं। इनका इंस्टाग्राम पेज है .
shantanu_pande_ , iambaajewala
बैतूल वासियों ने इस गाने को भरपूर सराहा।
गाने की लिंक –
विंक म्यूजिक –
एप्पल म्यूजिक –