धीरेंद्र शास्त्री की अपमान जनक टिप्पणी पर भड़का कलचुरी कलार समाज, रैली निकाल टी आई से प्रकरण दर्ज करने की मांग की
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कराने कलचुरी कलार समाज द्वारा नगर के फव्वारा चौक पर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई वही थाना मुलताई में टी आई प्रज्ञा शर्मा को ज्ञापन सौंप प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
कलार समाज द्वारा टी आई को बताया गया कि बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कलार समाज के आराध्य को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है।
धीरेंद्र शास्त्री पर प्रकरण दर्ज किया जाए जिस पर टी आई प्रज्ञा शर्मा ने उक्त मामले में जांच करने की बात कही है।
ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में कलचूरी कलार समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल थे।