scn news india

बैल बाजार बंद किए जाने राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india

संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल

  • बैल बाजार बंद किए जाए
  • इनकी आड़ में हो रही गौवंश की तस्करी एवं तिलक धारी बाबा लोकेश तायवाडे को प्रताड़ित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई हो
  • राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने सौंपा ज्ञापन

मध्य भारत प्रांत मिडिया प्रमुख सुरजू खडिया ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू ने बैतूल प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को लोकेश तायवाड़े की सदिग्ध परिस्थिति में मौत की निष्पक्ष जांच, गौवंश तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने और जिले के बैल बाजार शीघ्र बंद करने की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में मध्य भारत प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले बताया की बैतूल जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हो रही गौवंश की तस्करी को तत्काल संपूर्ण रूप से बदं करवाए जाएं। गौवंश तस्करी के लिए बैल बाजार काफी हद तक जिम्मेदार हैं। बैल बाजार भाजपा शासन में बंद थे कांग्रेस के शासन के आते ही प्रारंभ कर दिए गए। बैल बाजार को पूरे जिले में बंद करने पर ही गौवंश तस्करी पर रोक लग सकेगी। संदीप मालवीय ने बताया की गौ तस्करी में लिप्त वाहन राजसात करते हुए गौतस्करों को जमानत नहीं दी जाए और सडक़ों पर आवारा गौवंश घूमते रहते हैं जिसके कारण वे दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो रहें हैं या मर जाते हैं इसे देखते हुए कांजी हाउस बनवाया जाए। अरविंद मालवीय ने बताया की गौवंश तस्करी में जब्त वाहनों के मालिकों पर मामला दर्ज ना होकर अनुबंध के आधार पर मामला दर्ज किए जाते हैं। जिससे वाहन भरते हैं और गाड़ी मालिक होते हैं है वह प्रकरण से बच निकल जाते हैं।

प्रखंड उपाध्यक्ष सचिन डोंगरे ने बताया कि विगत दिनों तिलकधारी बाबा के नाम से लोकेश तायवाडे का निधन हो गया (उनकी लाश बल्ली पर लटकी हुई मिली थी)। श्री तायवाड़े की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। सभी ग्रामवासियों और समाज के लोगो को ऐसा लगता है कि वह आत्महत्या नही कर सकते है। संत लोकेश तायवाडे धर्म के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। लोकेश तायवाडे ने पूर्व में जिला प्रशासन को कई बार आवेदन देकर कुछ लोगों से अपनी जान को खतरा बताया था। जिसको गंभीरता से नहीं लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अगर कार्यवाही की गई होती तो आज वे जिंदा होते। ज्ञापन में संगठन ने मांग कि है कि स्व.तायवाड़े की मृत्यु की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं हिन्दू आस्था का केन्द्र गौमाता के सुरक्षा में तत्काल कड़े कदम उठाए जाए अन्यथा संगठन सडक़ों पर आन्दोलन करने के लिए विवश होगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों के नाम विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर महामंत्री रिशब झड़बडे,नगर सह मंत्री चादं अबुलकर,नगर युवा उपाध्यक्ष रोहित नागले, खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापती, नगर संयोजक अरविंद प्रजापती, वरिष्ठ सहयोगी अमर सिग पदराम, वरिष्ठ सहयोगी अजय कोहरा वरिष्ठ सहयोगी गोलू यादव, वरिष्ठ सहयोगी मयुर मालवीय आदि मौजूद थे।