मास्टर संकल्प ओम्कार जेईई मेन्स 99.87% अंकों के साथ उत्तीर्ण की
दीनू पवार की रिपोर्ट
श्री हीरेन्द्र ओम्कार डिप्टी डायरेक्टर कृषि के सुपुत्र है संकल्प ओम्कार
मानस अभिभावक बनकर मुंह मीठा करने हेतु सुखवाड़ा और अस्मिता वेलफेयर द्वारा पृथक- पृथक प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की गई और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। बैतूल निवासी श्रीमती किरण बाला ओम्कार और श्री हीरेन्द्र ओम्कार डिप्टी डायरेक्टर कृषि के सुपुत्र मास्टर संकल्प ओम्कार द्वारा प्रथम प्रयास में ही जेईई मेन्स में 99.87 परसेंटाइल प्राप्त कर विरल और गौरवमयी उपलब्धि प्राप्त की है।
इस उपलब्धि पर संकल्प को बधाई देने, उसकी पीठ थपथपाकर उसका मनोबल बढाने,और मानस अभिभावक बनकर उसका मुंह मीठा करने हेतु सुखवाड़ा और अस्मिता वेलफेयर द्वारा पृथक- पृथक प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की गई और प्रशस्ति पत्र देकर उसका सम्मान किया गया।