पूर्व मंत्री दीपक जोशी हो सकते है कांग्रेस में शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट
- देवास से भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका
- जनसंघ का दीपक कांग्रेस मे शामिल होने को तैयार
- भाजपा में हो रहे थे अपमान-उपेक्षा के शिकार
विधान सभा चुनाव् के आते आते आनेवाले दिनों में राजनैतिक दलों में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते है। जोड़ तोड़ की शुरुआत के चरण शुरू हो रहे है। देवास से कदावर पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र,पूर्व मंत्री दीपक जोशी अपनी उपेक्षा ,तिरस्कार अपमान से बगावत पर उतरते दिखाई दे रहे है। अपनी बात को मुखरता से रखने वाले दीपक जोशी ने जब से प्रधानमंत्री आवास योजना मे करोड़ों के घपले,घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला तब से ये साफ़ दिखाई दे रहा है कि श्री जोशी ने मन की बात कह दी।
6 मई को भोपाल में ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता?
सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो यह पता चलता है कि दीपक जोशी जी जल्दी ही कांग्रेस मे जाकर भ्रष्टों को आइना दिखाएंगे । पार्टी की सदस्यता भी लेंगे। पूर्व सीएम के सुपुत्र ने कहा-जो सम्मान और सहयोग देगा, मैं उसके साथ हूं । पार्टी मे दीपक जोशी की लगातार उपेक्षा और अपमान के बाद जब दीपक जोशी ने अपना भविष्य तलाश किया तब यह कांग्रेस मे दिखाई दिया । विश्वास किया जा सकता है कि 6 से 7 मई तक दीपक जोशी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं ।
देवास सहित कई विधान सभाओ को प्रभावित कर सकते हे जोशी
भ्रष्टों की लंका मे आग लगा देने वाले दीपक जोशी के विरुद्ध भाजपा मे ही षडयंत्रपूर्वक असहयोग ,अपमान और उपेक्षा का जाल बिछाया गया ,उनके समर्थकों को पार्टी से निष्कासित कर प्रताडि़त भी किया जाने लगा तब दीपक जोशी द्वारा बगावत का बिगुल बजा दिया गया । भाजपा के मध्यप्रदेश प्रमुख पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों के व्यवहार से दुखी जोशी की कांग्रेस के कद्दावरों से मुलाकात सोशल मीडिया पर प्रचारित होने के बाद देवास से भोपाल तक एक ही चर्चा रही कि दीपक भैया जल्दी ही कांग्रेस मे शामिल होने वाले हैं। अपने पिता की तरह उनकी साफ छवि है और उनका कांग्रेस में जाना निस्संदेह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका होगा।
कांंग्रेस को फायदा भाजपा को हो सकता बड़ा नुकसान
दीपक जोशी के कांग्रेस मे आने से पार्टी की शक्ति बढ़ेगी और भाजपा का भविष्य धुंधला हो सकता है ।दीपक जोशी की मीडिया से चर्चा मे यही संकेत मिल रहे हैं की जनसंघ के दीपक अब कांग्रेस पार्टी क स्वर्णिम भविष्य बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।