scn news india

खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना

Scn news india
06 मई, 2023 के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इसके प्रभाव में, बाद के 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
Weather Update: बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान की आशंका, अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें ताजा IMD रिपोर्ट
चक्रवात की वजह से कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली. आईएमडी (IMD) ने 6 मई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात (Cyclonic Circulation) की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के ऊपर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र विकसित हो सकता है. इससे अगले 48 घंटों में इस इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 2 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अमेरिका के मौसम पूर्वानुमान मॉडल ‘ग्लोबल फोरकास्ट सिस्टम (GFS)’ और यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट्स (ECMWF) ने भी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की आशंका जताई है. आईएमडी ने भी कुछ ऐसी ही आशंका जताई है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी का कहना है कि कुछ मॉडल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रात बन सकता है. हम इस पर नजर रख रहे हैं. हालांकि एक प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि मई के शुरुआत के 15 दिनों में किसी भी ऊष्ण कटिबंधीय तूफान के आने की संभावना काफी कम है. अप्रैल में भारत के समुद्रों में कोई चक्रवाती तूफान नहीं देखा गया. यह लगातार चौथा साल है जब अप्रैल के महीने में कोई उष्णकटिबंधीय तूफान नहीं आया.