अमदरा क्षेत्र में कबाड़ियों का धंधा चरम पर खुलेआम कर रहे लाउड स्पीकर से ध्वनि प्रदूषण
कामता तिवारी की रिपोर्ट
Scn news India satna
अमदरा क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ियों की भरमार है आये दिन एक ही गांव में कई बार लगा रहे कबाड़ी चक्कर,कहीं तीन पहिया या चार पहिया वाहनों में लगाए लाउड स्पीकर में गाना कबाड़ी आया रे गुड़ शक्कर लाया रे, बेचों कबाड़ ले लो समान जैसे गाने बजाते घूम रहे गांव की गलियों में।