क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन का “कन्यादान महोत्सव” कार्यक्रम सम्पन्न
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन का “कन्यादान महोत्सव” कार्यक्रम सम्पन्न।
कन्यादान महोत्सव में 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
भैंसदेही:- कुनबी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही के प्रवक्ता सुरेंद्र कनाठे ने मंच संचालन के दौरान कहा कि निशुल्क कन्यादान महोत्सव क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही द्वारा विगत 8 वर्षों से किया जा रहा है जो इस वर्ष ग्राम झल्लार में संपन्न हुआ। इसमें विवाह संपन्न कराकर समाज को समृद्ध बनाना ही संगठन का लक्ष्य है। कुनबी समाज जिला अध्यक्ष दिनेश मस्की ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने बेटे बेटियों की शादी सामूहिक विवाह में करा कर फिजूलखर्ची से बचे। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने कहा कि कन्यादान महोत्सव में जिन्होंने भी सहयोग किया है उनको मैं एवं अपने कार्यकारिणी की ओर से साधुवाद देता हूं।
दरअसल क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही द्वारा झल्लार के स्कूल प्रांगण में कन्यादान महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष बैतूल डॉ. राजेन्द्र देशमुख,पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, क्षेत्रीय विधायक धरमुसिंह सिरसाम, अ.भा.लो. कु.स. सं. भोपाल विष्णु राने, कुन्बी समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की,पूर्व एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष हेमंत वागद्रे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, गायत्री परिवार हरिद्वार के उत्तम गायकवाड़, सिविल इंजीनियर शैलेन्द्र वाग्रदे, जिला पंचायत सदस्य अर्चना गायकी,जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, पूर्व नपाध्यक्ष आठनेर रीता प्रदीप झोड़, पूर्व अध्यक्ष प्रमिला धाड़से, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अशोक पांसे, समाजसेवी गोवर्धन राने, हर्षवर्धन धोटे, शिवशंकर चढ़ोकार, समाजसेवी बसंत माकोड़े, समाजसेवी राजेश गावंडे उपस्थित थे। हेमंत वागद्रे ने कहा कि बेटियों के पिता पैसों के लिए कभी रिश्तेदारों तो कभी साहूकारों के सामने हाथ फैलाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ने बेटियों की शादी का बीड़ा उठाते हुए एक साथ कई बेटियों का विवाह कराया। इस पुनित कार्य के लिए मैं सभी कुन्बी समाज संगठन के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो पिछले कई वर्षो से इस तरह का आयेाजन कर रहे है। शैलेन्द्र वागद्रे ने कहा कि कन्यादान महोत्सव जैसे आयोजन से कम खर्चे में शादियां संपन्न हो जाती है। इससे वर-वधु दोनों का परिवार फिजूल खर्ची से बचता है। हम संकल्प ले कि जितना हो सके, ऐसे आयोजनों से ही शादियां कराये। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर आयोजन की सराहना की। गौरतलब है कि कन्यादान महोत्सव का आयोजन स्वर्गीय सतीश धाड़से जी के अध्यक्षीय कार्यकाल से इसकी शुरुआत की थी। इनके पश्चात ब्रह्मदेव (पटेल) कुबड़े, मारोति बारस्कर, वासुदेव धोटे, राजेंद्र महाले द्वारा भी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था।
8 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न
कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम में जिलेभर से आए 8 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। सुबह जैसे ही वर पक्ष बारात लेकर झल्लार पहुंचे, सभी बारातियों के ठहरने और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसके बाद जनवासे से गाजे-बाजे और डीजे के साथ दूल्हे और बाराती आयोजन स्थल पहुंचे, जहां बारातियों का झल्लार कुन्बी समाज संगठन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिसके पश्चात गायत्री परिवार प्रचारक अवनीश खंडागरे एवं उनकी टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से विवाह की सभी रस्मे पूर्ण कराई गई। ब्लॉक संगठन द्वारा वर वधु को आभूषण एवं गृहस्ती का सामान भी भेंट किया गया। आंधी-तूफान तूफान बारिश की विषम परिस्थितियों में भी जिले एवं प्रदेश से स्वजातीय सामाजिक बंधुओं द्वारा वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए असंख्य सामाजिक बंधु, युवा उपस्थित हुए। मंगल विवाह पश्चात प्रीतिभोज पत्तल पर बैठाकर कराया गया। तत्पश्चात दुल्हनों की विदाई पश्चात प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान
हंशलोक प्रचारक जगदीश दवंडे के आग्रह पर हंसलोक आश्रम छतरपुर दिल्ली द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस भी विशेष सहयोग प्रदानकर नव युगल दंपतियों को शुभकामनाएं प्रेषित की, महिला संगठन ब्लॉक भैंसदेही अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, कन्यादान महोत्सव समिति अध्यक्ष पुष्पा खाड़े एवं समस्त महिला संगठन भैंसदेही, ग्राम इकाई झल्लार अध्यक्ष गणेशराव खाड़े एवं नरेंद्र कनाठे, देवीदास खाड़े, युवा पप्पू कनाठे एवं उनकी टीम, एवं जिले के समस्त ब्लॉक संगठन, ग्राम इकाइयों का सहयोग रहा।
आयोजन समिति ने माना आभार
कन्यादान महोत्सव समिति ने सभी अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया है। कुन्बी समाज संगठन के भैंसदेही ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम में सभी स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग प्रदान किया, जिसके लिए मैं सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। मीडिया प्रभारी गुलाबराव सेलकरी, कमलेश कावड़कर ने बताया कि विगत 8 वर्षो से कुन्बी समाज संगठन द्वारा कन्यादान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी स्वजातीय बंधुओं द्वारा पूरा-पूरा योगदान दिया जाता है। कार्यक्रम पश्चात सचिव नामदेव कोसे एवं ब्लॉक संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।