scn news india

बेटी की स्मृति में खड़ा किया अस्मिता वेलफेयर फाउंडेशन

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट

बेटी की स्मृति में खड़ा किया अस्मिता वेलफेयर फाउंडेशन

श्रीमती सविता- श्री अशोक डहारे अपनी बेटी अस्मिता को अमर करने आए आगे

“सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” की नीति है अस्मिता वेलफेयर फाउंडेशन की
भोपाल। लीक से हटकर कुछ अच्छा करने की चाह में श्रीमती और श्री अशोक डहारे जी भोपाल द्वारा अस्मिता वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2020-21 में की गई।

बेटी अस्मिता 2011-12 से जर्मनी और बेल्जियम में सेवारत रही। बिटिया अस्मिता की इस उपलब्धि का ग्राम रिधोरा और मुलताई तहसील में भी अच्छा संदेश गया। विशेषकर बेटियों में अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए घर से बाहर कदम रखने का मन में साहस उत्पन्न हुआ।

श्री अशोक डहारे जी और श्रीमती सविता डहारे अपनी बिटिया की प्रतिभा को भलीभाँति पहचानते थे और उसके कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। इसी के परिणामस्वरूप वे आज
शिक्षा, छात्रवृत्ति, फीस और पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष सहयोग के लिए अपनी पहचान स्थापित करते जा रहे हैं।