जिनका गुरु श्रेष्ठ होता है उन्हे जीवन में सही मार्गदर्शन मिलता–भागवताचार्य पंडित नारायण गोस्वामी
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम टेमझीरा के पंचवटी दरबार गुरू बाबा मंदिर परिसर में पिंजारे परिवार द्वारा स्वर्गीय श्रीमती शैजा बाई स्वर्गीय श्रीमान मनीराम जी पिंजारे की स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पाठ पंडित भागवताचार्य नारायण गोस्वामी जी के मुखबिंद से किया जा रहा है कथा के दूसरे दिन पंडित गोस्वामी जी ने कहा की जिनका गुरू श्रेष्ठ होता है उन्हे जीवन में सही मार्गदर्शन मिलता है इस माया रूपी भवसागर से मुक्ति व ईश्वर से मिलने का मार्ग गुरु ही बता सकते है कथा स्थल पर सैकड़ो की तादात में लोग पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे है।