सीएमओ अक्षत बुंदेला द्वारा किया जा रहा है कांग्रेसी पार्षदों के प्रति सौतेला व्यवहार -पार्षद नंदिनी तिवारी

Scn news india

संतोष प्रजापति 

सीएमओ अक्षत बुंदेला द्वारा किया जा रहा है कांग्रेसी पार्षदों के प्रति सौतेला व्यवहार जिसका जीता जागता उदाहरण है जाकिर हुसैन वार्ड की नंदिनी तिवारी जो कि वार्ड की पार्षद है जिनके वार्ड में एक हैंडपंप को सुधारने के लिए 26 मार्च 23 को सीएमओ को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या हो रही है तथा वह एक हैंडपंप में मोटर डाल देवें ताकि पानी की समस्या समाप्त हो जाए परंतु आज तक उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया है नाही उनकी समस्या का निराकरण करते हुए हेडपंप में मोटर डाली गई है नंदिनी तिवारी, द्वारा अनेकों बार,नगरपालिका की जल शाखा के चक्कर काटने के बाद भी कोई भी अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं है जबकि नगर पालिका के पास दो मोटर उपलब्ध होने के बाद भी वार्ड में समस्याओं को दरकिनार कर आम जनता को परेशान प्रताड़ित किया जा रहा है इस समस्या से पार्षद, तिवारी द्वारा अनेकों बार सीएमओ से मिलकर उक्त समस्या बताने के बावजूद भी सीएमओ द्वारा आज तक कांग्रेसी पार्षद की उक्त समस्या का निराकरण नहीं कर पाए हैं, आज पूरा शहर सीएमओ अक्षत बुंदेला की तानाशाही एवं अड़ियल रवैया से प्रताड़ित होकर परेशान हो रहा हैजाकिर हुसैन की पार्षद,नंदिनी तिवारी का कहना है कि एक और भाजपा सरकार नारा देती है कि सबका साथ सबका विकास परंतु वास्तव में देखा जा रहा है कि नगर पालिका अधिकारी मात्र भाजपा पार्षदों के वार्ड का विकास करवा रहे हैं तथा उनके द्वारा कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की उपेक्षा की जा रही है नंदिनी तिवारी द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड में नाली सड़क एवं मूलभूत सुविधाओं का अभाव है तथा उनके द्वारा इन सभी समस्याओं से अनेकों बार नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया है परंतु सीएमओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।