scn news india

मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले , बाजार में गिरा पेड़ यूनियन बैंक के पास की घटना 

Scn news india

आयुष वंत्रप की रिपोर्ट

सारणी -विधुत नगरी सारणी में यूँ तो दो दोनों से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है लेकिन आज देर शाम बारिश आफत बन कर आई। शाम होते ही लगभग 5 बजे तेज मूसलाधार बारिश के साथ आंवले से भी बड़े बड़े ओले लगातार 5 से 10 मिनट तक बरसते रहे जिसके बाद बारिश और आंधी तूफ़ान ने कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है।

बाजार में गिरा पेड़ 

सारणी रविवार बाजार  में यूनियन बैंक के पास एक पेड़ गिरने से अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक युवक को चोट आई है। वही एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इसी के साथ दुकानदारों का सारा सामान गीला हो गया। मनिहारी की दूकान लगाने वाले सुनील और उनकी पत्नी सुनीता ने बताया  की सारा सामान ख़राब हो गया। वही ऑटो भी पेड़ के गिरने से दब गया। लगभग हजारो का नुकसान हुआ है।

नगर पालिका चौक पर भी गिरा पेड़ 

नगर पालिका चौक ,मोरडोंगरी रोड पर ,पेड़ गिरने से रास्ता जाम हो गया। वही बिजली के तार टूटने से ,बिजली व्यवस्था भी, ठप्प हो गई है।