सात दिवसीय वैशाख पूर्णिमा महोत्सव एवं नवचंडी महायज्ञ शुरु
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम के पंढरीनाथ मठ मंदिर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वैशाख पूर्णिमा महोत्सव सात दिन 29 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जा रहा है जिसकी शुरुवात 29 अप्रैल को घट स्थापना के साथ की गई सात दिनों तक रोजाना नव चंडी यज्ञ हवन किया जाएगा 5 मई को सुबह ग्राम देवता का पूजन किया जायेगा मंदिर परिसर में दिन भर तुलादान का कार्यक्रम चलता रहेगा साथ ही दिन में विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा जो पूरे दिन भर चलता रहेगा देर रात नरसिंह भगवान का प्रकोटत्सव मनाया जायेगा।