नव निर्वाचित वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ महापुरूषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

नव निर्वाचित वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ महापुरूषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचकर किया पदभार ग्रहण

भोपाल। भारतीय जनता पाटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सनवर पटेल ने शनिवार को वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री पटेल ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कार्यालय स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पदभार ग्रहण के लिए श्री पटेल ने वक्फ बोर्ड कार्यालय रवाना हुए।
प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री मोहन यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रफत वारसी, श्री शैलेश केसरवानी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।