scn news india

परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों का माना आभार

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

  • परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों का माना आभार
  •  सनातन ब्राह्मण महासमाज की बैठक परशुराम मंदिर में संपन्न
बैतूल। सनातन ब्राह्मण महासमाज जिला बैतूल की बैठक बुधवार को शहर के बडोरा क्षेत्र में स्थित भगवान परशुराम मंदिर में संपन्न हुई। इस बैठक में गत् 21 अप्रैल को शहर के शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय के पास विकास वार्ड में स्थित परशुराम चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर नगरपालिका बैतूल के माध्यम से करीब 34 लाख रुपए की राशि आवंटित कराये जाने पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके, नगरपालिका बैतूल अध्यक्ष श्रीमति पार्वतीताई बारस्कर, जिला योजना समिति के सदस्य विकास वार्ड के जुझारू पार्षद आनंद प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस बैठक में सनातन ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र (मन्नू) दीक्षित ने जनप्रतिनिधियों द्वारा चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयास की खुले कंठ से सराहना करते हुए कहा कि जब इतना खर्च हमारे समाज के इष्ट भगवान परशुराम जी के चौक हेतु नगर पालिका बैतूल के माध्यम से किया जा रहा है तो हम सब विप्र बंधुओं द्वारा 251 किलोग्राम का अष्टधातु से निर्मित फरसा बनवाकर यहां लगवाया जाएगा। इस फरसे का निर्माण बैतूल के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार के सहयोग से करवाकर ही उसे परशुराम चौक पर धूमधाम से स्थापित करवायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम वर्ष 2017 में तत्कालीन नगर पालिका बैतूल अध्यक्ष अलकेश आर्य एवं उनकी नगर परिषद के द्वारा जेएच कालेज चौक का नाम हमारे समाज के इष्ट भगवान परशुराम जी के नाम पर परशुराम चौक किया गया था और आज इस खुशी के मौके पर हम लोग उनका भी आभार, धन्यवाद व्यक्त करते है क्योंकि उस समय किया गया प्रयास आज फलीभूत हो रहा है। उन्होंने सनातन ब्राह्मण महासमाज की मांग पर बडोरा स्थित भगवान परशुराम मंदिर के उत्थान के लिए कुशाभाऊ ठाकरे न्यास अध्यक्ष व पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा एक लाख रूपए की राशि देने पर उनका आभार माना।
इस अवसर पर सनातन ब्राह्मण महासमाज की मुख्य संरक्षक सुश्री उषा द्विवेदी, अध्यक्ष पंडित सुभाष पांडे, समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमति शोभा भट्ट, संरक्षक पं. अनिल मिश्रा, पं. राकेश बाजपेयी, पं. नरेंद्र अवस्थी, पं. हीरेंद्र शुक्ला, पं. महेश पचौरी, श्रीमती शकुंतला पचौरी, श्रीमती नीलम दुबे, पं. आर.एस. द्विवेदी, पं. संजय द्विवेदी, पं. नारायण मिश्रा, पं. रवि त्रिपाठी, पं. राजेश दीक्षित, पं. मयंक भार्गव, पं. मनोज भार्गव, पं. ऋषि दीक्षित आदि विप्र बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।