scn news india

कुएं में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फेली

Scn news india

अंजनिया से राज किशोर पटेल

बम्हनी थानातर्गत चौकी अंजनिया ग्राम कुम्हर्रा के श्री लाल मरावी पिता सिद्धू लाल मरावी के खेत में बने कुएं में एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फेल गई है, घटन की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा चौकी अंजनिया में दी जानकारी मिलने पे चौकी प्रभारी श्री जसवंत सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक पी. एल पंचेश्वर आरक्षक उमेश गोठरिया,इसरार खान और महिला आरक्षक अनुपा , मौके पर पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हर्रा निवासी श्री लाल मरावी पिता सिद्धू लाल मरावी के गांव से कुछ दुर पर खेत में बने कुएं में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए मिला है शव की पहचान सोमनाथ मरावी पिता स्वर्गी गेदलाल मरावी उम्र 48 वर्ष है . जिसको ले कर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है. वही ग्रामीणों से मिले जानकारी के अंदर व्यक्ति कल भैसो को चराने निकल था और रात में घर नही आया था फिलहाल अंजनिया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर सी. एस. सी बिछिया में पोस्ट माडम के लिए भेज दिया गया है!