scn news india

खबर का असर -छात्रावासों का अपने घर की तरह ख्याल रखें अधीक्षक

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल 

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में ‘छात्रावास प्रबंधन में गुणवत्ता’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षकों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षाविद् जी.सी. बदोनिया ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय छात्रावासों का रंग-रोगन और सौन्दर्यीकरण भी अन्य भवनों की तरह सुंदर व आकर्षक होना चाहिए। अधीक्षकों को चाहिए कि वे छात्रावासों का भी अपने घर की तरह और विद्यार्थियों का अपनी संतान की तरह ही संवेदनशीलता के साथ ख्याल रखें।

शिक्षाविद् श्री आनंद गंगोलिया ने अधीक्षकों को छात्रावास की सुविधाओं, भवन, पढ़ाई, खान-पान, पोषण, स्वच्छता, मूलभूतक सुविधाओं व विद्यार्थियों की आवश्कताओं संबंधी विषयों पर संबोधित किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग, सांस्कृतिक आयोजन, पालक शिक्षक बैठक व अन्य सह अकादमिक गतिविधियों से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर आयुक्त जनजातीय कार्य संजीव सिंह, अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, संभागीय उपायुक्त सीमा सोना व अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बता  दे की विगत दिनों एससीएन न्यूज इंडिया द्वारा मंडला जिले में बिछिया जनपद के ग्राम मांगा में नशे में धुत एक बाहरी युवक भोजन कक्ष में बच्चे के साथ बैठ भोजन करता पाया गया था। वही इसके बाद बच्चो के शयनकक्ष में भी जा पंहुचा था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। ये वीडियो जांच का विषय है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

नशे में धुत बाहरी युवक आखिर आश्रम शाला में बच्चो के शयन कक्ष में क्या कर रहा