scn news india

नई शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला का आयोजन

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट 

शासकीय महाविद्यालय मवई में नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नई शिक्षा नीति विषय के एंबेसडर (ट्रेनर) डॉ रीनू शर्मा और डॉ रिया मरकाम द्वारा विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति का उद्देश्य, महत्व, विशेषताएं, क्रेडिट स्कोर, मेजर एवं माइनर विषय तथा ओपन इलेक्टिव और व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन पोर्टल जैसे SWAYAM, NPTEL, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुक्त विश्वविद्यालय से व्यवसायिक पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष मवई श्रीमती मनीषा मरकाम की उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिलीप दुबे प्राचार्य, मंच संचालन डॉ अर्चना डेनियल द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार से प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी, श्रीमती वंदना उरकुड़े, डॉ मनीष सिंह, प्रो. स्वामी दयानंद प्रजापति, धारणा कनौजिया प्रो. गौरीशंकर गोरे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।