कटनी में रेडियो श्रोता संघ निरन्तर 35 वर्षो की मांग हुई पूरी जिले को मिली FM ट्रांसमीटर्स की सौगात, पीएम मोदी ने किया ट्रांसमीटरों का उद्घाटन
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी ॥ जिले की वर्षों पुरानी मांग को लेकर सरकार ने ध्यान आकर्षित करते कटनी में एफएम रेडियो की सौगात दी है । मुडवारा (कटनी) को FM चैनल की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्यमंत्री एल. मुरुगन का क्षेत्र की जनता
ने हार्दिक आभार जताया है । जिले को FM ट्रांसमीटर्स की सौगात मिल गई हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया , इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । ऑल इंडिया रेडियो के FM ट्रांसमिशन की ये शुरुआत जिले लोगों के लिए उपहार की तरह है। डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है । कटनी में रेडियो श्रोता संघ निरन्तर 35 वर्षो से निरंतर एफएम के लिए मांग करता आ रहा आज पूरे कटनी जिला वासियों की मांग पूरी हुई
है। इस एफएम चैनल के प्रारंभ होने से स्थानीय संस्कृति, बोली, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों का विस्तार होगा। इसके साथ ही मुडवारा (कटनी) के नागरिक विभिन्न प्रकार के नवाचार हेतु प्रेरित भी होंगे। इस दौरान आकाशवाणी केन्द्र गणेश चौक मे कलेक्टर अविप्रसाद सहित जनप्रतिनिधियों एंव आकाशवाणी केन्द्र के अधिकारी की उपस्थिति रही