सूचना का अधिकार अधिनियम ऑनबोर्ड – ऑनलाईन कार्य का पुन: प्रशिक्षण 3 से 9 मई तक
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भोपाल जिले के समस्त प्रशासकीय विभागों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त कार्यालयों को ई-सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑनबोर्ड ऑनलाईन कार्य किये जाने के संबंध में पुन: 3 से 9 मई तक ई-दक्ष केन्द्र जिला भोपाल के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित प्रशिक्षण में जो विभाग शामिल नहीं हो सके थे उनके लिए पुन: 3 से 9 मई तक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है ।
इस प्रशिक्षण में संबंधित कार्यालय के प्रमुख, लोक सूचना अधिकारी, सहायक लोक सूचना अधिकारी तथा शाखा प्रभारी (डीलिंग क्लर्क) नियत तिथि अनुसार ई-दक्ष केन्द्र, कोलार नगर पालिका भवन द्वितीय तल, भोपाल में जानकारी सहित अनिवार्यतः उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जाने के लिए मंत्रालय स्थित शासन के प्रशासकीय विभाग समस्त विभाग ई- सर्विस पोर्टल (http://services.mp.gov.in) पर ऑनलाईन हो चुके हैं । शेष रहे प्रशासकीय विभाग एवं राज्य शासन के सभी कार्यालयों को इस व्यवस्था में सम्मिलित करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है ।