फिल्म अभिनेता व मॉडल रविंद्र ठाकुर का बच्चो के प्रति प्रेम
ब्यरो रिपोर्ट
फिल्म अभिनेता व मॉडलिंग के बादशाह कहे जाने वाले रविंद्र ठाकुर बच्चो से बहुत प्रेम करते है। व बच्चो को कैसी पार्वरिस व शिक्षा दी जानी चाहिए।ये भी अभिनेता रविंद्र ठाकुर ने स्कूल में खेल रहे बच्चो के बीच जाकर उनसे मिले व उन्हें उनके भविष्य के बारे में बताया।बहुत सारी हमारी छोटी-छोटी बातें समाज में प्रतिबिंबित होती हैं। हम उन्हें बेमतलब समझकर उन पर ध्यान नहीं देते। हमारी इन्हीं नामालूम सी गलतियों का प्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है। इस पर सर्वाधिक ध्यान देने की जरूरत है। हमें अपने बच्चों को बताना होगा कि कैसे हम अपने आसपास साफ-सफाई रख, गरीबों-वंचितों के प्रति संवेदना रख, सार्वजनिक सामानों की सुरक्षा कर, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर देश की तरक्की में सहायक बन सकते हैं। यदि हम इन सब बातों को अपने बच्चों को ठीक से समझा सकें और उन्हें इस लायक बना दें तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।