शाहनगर में ब्राह्मण समाज ने निकाली भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

शाहनगर में ब्राह्मण समाज ने निकाली
भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा,नगर हुआ भगवा मय, जय श्री राम, जय परशुराम के लगे नारे।

आज गुरूवार दोपहर करीब 3 बजे क्षेत्र के ब्राह्मण समाज सहित अन्य क्षेत्रीय जन शाहनगर राम जानकी मंदिर में एकत्रित हुए,जहां भगवान श्री राम व भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की आरती पूजन कर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई,जिसमे ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर जय श्री राम जय परशुराम के नारों से वायुमंडल गुंजायमान हो गया।वहीं हजारों की संख्या में युवा मोटरसाइकिलों पर सवार तो कुछ पैदल यात्रा पीले झंडे लेकर यात्रा को गति दे रहे थे।वहीं कतारबद्ध यात्रा के बीच सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान परशुराम फरसे व तीर कमान के साथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।यात्रा का शुभारंभ राम जानकी मंदिर शाहनगर से किया गया,जिसके बाद यह यात्रा बोरी रोड,बस स्टेंड हनुमान मंदिर,बस स्टेंड, मेन बाजार,गांधी चौक,से होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची,जहां यात्रा का समापन धार्मिक सद्भावनाओं से ओतप्रोत नारों के साथ,विश्व के कल्याण की मनोकामना के साथ किया गया।आपको बताते चलें कि शोभा यात्रा के दौरान घर घर ग्रामीणों ने भगवान परशुराम जी की आरती भी की।वहीं रास्ते भर प्रसाद वितरण भी जारी रहा।