कटनी: दिनदहाड़े लूट की वारदात आई सामने, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार…… फरियादी की तलाश में पुलिस
सुनील यादव जिला ब्यूरो कटनी
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर से दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में बाइक सवार तीन चार बदमाशों ने एक राहगीर युवक से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो समाने आया है जिसमे बाइक से पहुंचे बदमाशो ने युवक से छीना छपती करते नजर आ रहे है घटना के बाद से व्यापारियों समेत लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस हरकत पर आई और चंद घंटों पर ही तीन से चार बदमाशों को पकड़ते हुए उनसे लूट की रकम 2 से 3 हजार समेत अन्य चीजें बरामद की। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने भट्टा मोहल्ला के तीन चार बदमाशों को पकड़ा था जिनसे रकम बरामद हुई है लेकिन घटना के बाद से फरियादी अब तक थाने नहीं पहुंचा फिलहाल पुलिस फरियादी की तलाश कर रही है ताकि उसे उसकी रकम सुपुर्द की जा सके।
अभिजीत कुमार रंजन, कटनी पुलिस अधीक्षक