scn news india

सिद्वार्थ मलैया भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो भोपाल 
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष गुरूबार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में दमाहे जिले के श्री सिद्वार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री मलैया का घर वापसी कर अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। उनके साथ श्री मनीष तिवारी, श्री अभिलाष हजारी, श्री अजय सिंह, श्री संतोष रोहित, श्री देवेंन्द्र राजपुत ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान श्री सिद्वार्थ मलैया ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मेरी घर वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है इसके लिए मैं पार्टी नेतत्व का आभार व्यक्त करता हॅू। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरे उतरेंगे।