पुलिस पार्टी पर डंडे लाठी कुल्हाड़ी फावड़े आदि से हमला, एक गंभीर

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल जिले के आमला  विधानसभा के बोरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर डंडे लाठी कुल्हाड़ी फावड़े आदि से हमला करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हमले में बोरदेही थाने के थाना प्रभारी सहित एक एसआई और एक आरक्षक घायल हुए है। जिसमे एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद अब चार थाने की पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। तो वही घायल पुलिस कर्मियों का  मुलताई के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। जिन्हे देखने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी अस्पताल पंहुचे।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की  एक निजी फाइनेंस कंपनी ने बोरदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की ग्राम मंडई के  निवासी मिथुन मगरदे और कन्हैया मगरदे ने  फायनेंस कम्पनी से प्राइवेट फाइनेंस पर वाहन खरीदी की थी। जिसके बाद वाहन की किश्ते जमा करनी बंद कर दी। फाइनेंस कपनी के लोगों को घर जाने पर डरा धमका कर भगा देते। परेशान कर्मचारियों द्वारा जिसकी शिकायत बोरदेही थाने में की गई थी। जिसकी जांच हेतु बीती रात जब थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर अपने स्टाफ  एएसआई मुकेश ठाकुर, आरक्षक कन्हैया रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मीयों सहित मंडई गांव  पहुंचे तो इसी दौरान पुरे परिवार ने मिलकर कुल्हाड़ी ,फावड़े ,लाठी डंडो से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से पुलिस सम्हलती तब हमलावरों ने चौतरफा घेर अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना में एएसआई मुकेश सिंह ठाकुर को सिर पर गंभीर चोट लगी है। वही थाना प्रभारी सहित आरक्षक को  भी हलकी चोट आई है। पुलिस ने मिथुन मगरदे और कन्हैया मगरदे के अलावा अरूण, अशोक, अन्नू मगरदे के साथ लगभग अन्य  सात लोग के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307, सरकारी कार्य में बाधा की धारा 353, 332, 147, 148 बलवा की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

वहीँ आरोपियों की धरपकड़ हेतु उनकी सरगर्मी से तलाश की  जा रही है।