कलेक्टर एवं जिपं सीईओ पहुंचे भीमपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

  • कलेक्टर एवं जिपं सीईओ पहुंचे भीमपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में
  • मेडिकल बोर्ड के विशेष शिविर में चिन्हित 158 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
  • विकासखंड अंतर्गत अन्य कार्यों का भी किया निरीक्षण

बैतूल-शिक्षा विभाग के अंतर्गत गठित मोबाइल स्त्रोत सलाहकार दल द्वारा भीमपुर के सभी स्कूलों का भ्रमण कर 182 बच्चे चिन्हित किए गए। इन बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बुधवार 26 अप्रैल को विकासखंड मुख्यालय भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड का विशेष शिविर आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से चर्चा की। साथ ही जननी सुरक्षा योजना की हितग्राही भीमपुर निवासी पूजा को प्रसूति सहायता राशि 10 हजार 600 रुपए का चेक भी प्रदाय करवाया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में इन चिन्हित बच्चों में से 158 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें 44 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए गए, जिनमें नाक-कान-गला के 5, मनोरोग के 26 एवं हड्डी रोग के 13 बच्चे शामिल हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया
30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
——————————

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने इस दौरान भीमपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 30 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां पोस्ट मार्टम कक्ष के मरम्मत कार्य को भी उन्होंने एक माह के अंदर पूरा करने के लिए पीआईयू के अधिकारी को निर्देशित किया।
सीईओ जिला पंचायत बने निक्षय मित्र
—————————————-
भीमपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा को निक्षय मित्र बनाया गया। श्री मिश्रा द्वारा टीबी के 6 मरीजों को आगामी 6 माह तक निशुल्क प्रतिमाह फुड बॉस्केट प्रदाय किए जाएंगे।
आमढाना में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण
————————————-
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत रतनपुर के आमढाना की आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी भवन का मरम्मत कार्य देखा एवं कुपोषित एवं एनीमिक बच्चों के बारे में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र के किचन का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित प्याऊ की जानकारी ली। साथ ही यहां पोषण वाटिका तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी परिसर में पौधरोपण भी किया।
रतनपुर में सहकारी समिति के निर्माणधीन गोदाम का निरीक्षण किया
————————————————-
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने रतनपुर में सहकारी समिति के गोदाम निर्माण कार्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी। रतनपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत तैयार नल-जल योजना की संचालन व्यवस्था का इस दौरान निरीक्षण किया।
आदर्श धनोरा में सुव्यवस्थित स्मार्ट लाइब्रेरी तैयार किए जाने की व्यवस्थाएं देखीं
———————————————–
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम आदर्शधनोरा में तैयार की जा रही स्मार्ट लाइब्रेरी की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था एवं कक्ष के बाहर विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।