scn news india

हटाने के निर्देश दिए, सिक्स लेन रोड नवंबर से पहले पूर्ण करेने के दिए निर्देश

Scn news india

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो 

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम को निर्देश दिए कि चूना भट्टी से कोलार चौराहे तक बनने वाली 30 मीटर की रोड के लिए जगह की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर निर्मित दुकान मकानों पर लाल निशान लगाएं और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करें। एसडीएम टीटी नगर श्री संजय श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि नगर निगम के साथ मिलकर दोनों और से अतिक्रमण हटाएं। कोलार चौराहे से गोल चौराहे तक 32 मीटर की रोड बनना है इसके लिए भी जमीन की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर लाल निशान लगाकर कोलार एसडीएम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही यदि 32 मीटर दायरे में निजी भूमि आ रही है तो नगर निगम आयुक्त भूमि स्वामी को अतिरिक्त एफएआर और टीडीआर देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर सिक्स रोड निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराए।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री केव्हीएस चौधरी कोलसानी, एसडीएम श्री संजय श्रीवास्तव और श्री क्षितिज शर्मा, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर श्री अविनेश और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को निर्देश दिए है कि नवंबर से पहले 15 किमी के सिक्स रोड का निर्माण पूर्ण करना है इसके लिए एक साइड से तीन जगह काम शुरू किया जाए जिससे एक साइड के रोड का काम दो माह में पूर्ण किए जा सके। एक रोड निर्माण के बाद दूसरे साइड के रोड का निर्माण काम शुरू हो और यातायात भी अवरूद्ध नहीं हो। रोड निर्माण की गति को बढ़ाया जाए और अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी एसडीएम तुरंत शुरू करें।