scn news india

4 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Scn news india
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 
 सिविल लाइन थाना पुलिस की नशे के विरुद्ध लगातार पांचवीं कार्रवाई
हरदा। जिला हरदा थाना सिविल लाइन पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देशन में नशे के विरुद्ध लगातार थाना सिविल लाइन द्वारा नशे के सौदागरों पर पांचवी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी गणों के कब्जे से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 20 के. तहत प्रकरण 25 अप्रैल को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरदा शहर में दूसरे जिलों से लाकर गांजा बेचते थे। आरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस रिमांड ली जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में नितिन पिता जगदीश कुछबंदिया उम्र 20 साल निवासी चोपड़ा मोहल्ला रायसेन जिला रायसेन, सूरज उर्फ गोलू पिता चंदा लाल कुछबंधिया उम्र 29 साल निवासी बालागंज जिला होशंगाबाद है।
पुलिस द्वारा आरोपियों से जप्त की गई सामग्री में एक मोटरसाइकिल mp47 एमइ 3086, मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 28 ग्राम कीमती ₹100000 जुमला है।
उपरोक्त आरोपियों में आरोपी सूरज पर पूर्व में गांजा बेचने के अपराध पंजीबद्ध है।
कार्यवाही टीम में सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक्षक संतोष बामने सहायक उप निरीक्षक संदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, आरक्षक प्रदीप मालवीय, उमेश पवार, आरक्षक राहुल वर्मासाइबर सेल, साइबर सेल के आरक्षक कमलेश परिहार, मयंक सिंह, लोकेश सातपुते तथा मनोज दोहरे व थाना सिविल लाइन के समस्त स्टाफ का कार्यवाही को संपादित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।