scn news india

साउथ एशियन पीस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने टीम गौरी रवाना

Scn news india

28 से 30 अप्रैल तक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बैतूल करेगा मप्र का प्रतिनिधित्व

बैतूल। सेना की हौसलाअफजाई के लिये कारगिल युद्ध के बाद से सतत देश की अंतराष्ट्रीय सरहदों पर रक्षा बंधन मनाने के लिये संकल्पित बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का 15 सदस्यीय दल अध्यक्ष गौरी बालापुरे के नेतृत्व में आज आन्ध्र प्रदेश के करनूल सिटी रवाना हुआ। यह दल करनूल में 28 अप्रैल से 30 मई तक आयोजित।


साउथ एशियन पीस कॉन्फेंस एन्ड इंडियन डांस फेस्टिवल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। यह इंटरनेशनल पीस कॉन्फेंस नृत्य ज्योति फाइन आर्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा संस्था स्थापना की 23वी वर्षगांठ के अवसर आयोजित की जा रही है। जिसमे साउथ एशिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के समाजसेवी संगठनों के प्रतिनधि एवं विश्व प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे। श्रीमती पदम ने बताया कि बैतूल एवं छिंदवाड़ा से 15 सदस्य करनूल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा इंडियन डांस फेस्टिवल में जिले के लोकनृत्य के अलावा, क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी। दल में वंश कुमार पदम, रेणुका रत्नपारखी, प्रदीप निर्मले, प्रचिति कमाविसदार, रेखा अतुलकर, संध्या पवार, दुर्गा बोरवार,प्रज्ञा झगेकर, मेहरप्रभा परमार, आकृति परमार, ललित नारे, रेणुका उपासनी, नव्या अतुलकर एवं सरिता अतुलकर शामिल हैं।सुबह 11 बजे जयपुर मैसूर एक्सप्रेस पर समिति के दल को सचिव भारत पदम, वरिष्ठ सदस्य अरुण सूर्यवंशी, नीलेश उपासे, क्रशांत कमाविसदार, उत्तम अतुलकर, सचिन अतुलकर, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में परिजन पहुंचे और यात्रा व कॉन्फ्रेंस के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।