रायपुर मंडला की नेशनल हाईवे तीस के भाई बहन नाला में चलते ट्रक में अचानक लगी आग लगा जाम
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
नेशनल हाइवे तीस में शाम लगभग 5 बजे के आसपास रायपुर से लोहा लेकर मंडला की ओर आ रहे ट्रक में अचानक आग लग गई और धु धु कर जलता रहा ट्रक, मोतीनाला पुलिस पहुँची मौके पर
वही जानकारी के अनुसार थाना मोतीनाला के ग्राम भाई बहन नाला के पास बीच सड़क में चलते चलते ट्रक में अचानक आग लगी वह ट्रक धु धु कर बीच सड़क में जलता रहा ट्रक ड्राइवर जलते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई जानकारी लगते ही मौके में मोतीनाला थाना की 108 मौके में पहुँच चुकी है जलते ट्रक में कितना नुकसान हुआ इसकी जानकारी प्राप्त नही सकी है।