scn news india

साहू परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा का पूर्णाहूति व भोजन प्रसादी के साथ आज होगा समापन।

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही ब्लाक के ग्राम चिल्कापुर गुदगांव में साहू गंगभोज परिवार द्वारा गत 21 अप्रैल से आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन आज 27 अप्रेल को पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि पूरे सप्ताह भर मुलताई के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित संतोष शर्मा जी के द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा के माध्यम से आध्यात्म से जोड़ते हुए आमजन को सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

भागवत कथा के बीच भगवान की कई लीलाओं का भी बेहतर प्रदर्शन किया गया जो कार्यक्रम का बेहद आकर्षण व आनंदमयी पल रहा। कार्यक्रम के दौरान भक्ति में लीन कई श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और वे भक्ति गीतों पर जमकर झूमे। साहू गंगभोज परिवार के इस धार्मिक आयोजन में पूरे समय संपूर्ण क्षेत्र धर्ममय बना रहा।

 

कार्यक्रम के सूत्रधार प्रेमलाल साहूजी, दीपचंद साहूजी, डॉक्टर कपूरचंद साहूजी, तिलकचंद साहूजी, श्रीमती मंजूलता नारायण साहूजी, भागचंद साहूजी, मोहन साहू, सोहन साहू, डॉक्टर विनोद साहू, हितेष साहू,डॉक्टर आकाश साहू,मयूर साहू सहित समस्त साहू गंगभोज परिवार ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए प्रतिदिन भागवत कथा में पधार कर कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया। संपूर्ण कार्यक्रम में जय गुणवंता डेकोरेशन एवं साउंड सिस्टम का बेहतर प्रदर्शन रहा। संपूर्ण साहू परिवार की ओर से मोहन साहू ने भागवत कथा के सफल संचालन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।