सीधी पुलिस के चर्चित सूबेदार पर एफआईआर दर्ज

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

सीधी पुलिस के चर्चित सूबेदार पर FIR दर्ज, सीधी के यातायात सूबेदार एवं यूट्यूब स्टार भागवत पाण्डेय के खिलाफ रीवा महिला थाने में एफआईआर दर्ज, शून्य में प्रकरण कायम, महिला कई महीने से लगा रही थी सीधी पुलिस के चक्कर, भोपाल और रीवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया मामले को संज्ञान, भागवत पाण्डेय मूलत: बताए जा रहे सतना जिले के, यूपी के भदोही की रहने वाली है पीड़िता।