बड़वारा पुलिस पर लगाए आरोपों कों पीड़ित नें स्वयं किया खारिच, कहा पत्नि की प्रताड़ना से पीया था जहर, न्यायालय मे चल रहा प्रकरण

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी॥ बड़वारा थाना पुलिस पर फिर शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे पीड़ित नें स्वंय ही पुलिस पर लगाए आरोपों कों खारिच कर जानकारी मे बताया की पत्नि की प्रताड़ना से व्यथित होकर पीड़ित नें जहर का सेवन कर लिया था। जबकि पुलिस के द्वारा समझाइस की बात कही गई थी। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया 35 वर्ष ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से उसकी पत्नी उमरिया स्थित अपने मायके में रह रही है।

प्रदीप कुमार महोबिया

कई बार उसे लाने का प्रयास भी किया लेकिन वह आने से इंकार कर रही है। पिछले शुक्रवार जब पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा तो उसके भाई गुड्डू एवं उसके अन्य सहयोगियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी थी । इस संबंद्ध मे पीड़ित नें बताया की पत्नि की प्रताड़ना से व्यथित होकर जहर का सेवन किया था । संपूर्ण मामले मे पुलिस नें सहयोग कर समझाइश देने की बात कही है चुकी मामला पति पत्नि के बीच का है और माननीय न्यायालय मे चल रहा है । इस पर बड़वारा थाना प्रभारी नें पीड़ित की पत्नि से बात कर समझाइश देने की बात कही ।

रश्मि सोनकर बड़वारा थाना प्रभारी