scn news india

मंदिर जाने से रोकने पर सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ता एफसीआई गोदाम के मैनेजर से मिले

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सर्व हिंदू समाज के सभी कार्यकर्ता एवं आम नागरिक एकत्रित होकर एफसीआई गोदाम के मैनेजर से मिले एवं उन्हें आवेदन दिया कि मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है मंदिरों की साफ-सफाई एवं रखरखाव उचित तरीके से होना चाहिए। जिसके लिए कई हिंदू संगठन निरंतर प्रयासरत हैं कल 25 अप्रैल को एफसीआई माल गोदाम सूरजगंज के मैनेजर लवलेश सिंह द्वारा जब मंदिर जाने से भक्तजनों को रोका गया।

सर्व हिंदू संगठन का कहना है कि मंदिर जाने से कोई व्यक्ति किसी को नहीं रोक सकता और ना ही रोकना चाहिए। लवलेश सिंह की इस कार्यवाही की शिकायत लेकर आज सर्व हिंदू समाज के सभी कार्यकर्ता और आम नागरिक माल गोदाम के मैनेजर से मुलाकात की एवं उन्हें आवेदन दिया कि भक्तजनों को मंदिर जाने से ना रोका जाए मंदिर में निरंतर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भक्ति पूर्ण कार्यक्रम जैसे हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का पाठ एवं अन्य धार्मिक आयोजन होने चाहिए।

अतः इसकी परमिशन उक्त अधिकारियों द्वारा दी जाए। इसी तारतम्य में 29 अप्रैल दिन शनिवार को एफसीआई गोदाम में स्थित मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ सर्व हिंदू समाज द्वारा रखा गया है। आवेदन पर उपस्थित मैनेजर साहब ने कहा कि हम किसी को मंदिर जाने से नहीं रोकेंगे। सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे मेन गेट पर एंट्री करके मंदिर जाएं।