scn news indiaभोपाल

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट-आंधी-बारिश ,दो दिन बाद फिर नया सिस्टम; 4 मई तक प्रदेश में बदलेगा मौसम

Scn news india
मध्यप्रदेश में मार्च-अप्रैल की तरह ही मई की शुरुआत भी आंधी-बारिश से होगी। 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 4 मई तक रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नए सिस्टम का असर प्रदेशभर में रहेगा। बादल छाए रहेंगे, तो 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश भी होगी। एक्टिव मौजूदा सिस्टम की वजह से मंगलवार को रीवा संभाग के जिलों समेत टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को गर्मी का असर बढ़ जाएगा। रीवा संभाग के जिले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा।
27 अप्रैल से नए सिस्टम की एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि दो दिन बाद यानी, 27 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव हो रहा है। इसका मध्यप्रदेश में 27 से 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक असर देखने को मिलेगा। प्रदेशभर में बादलों का दौर रहेगा। वहीं, चमक-गरज के साथ बारिश होगी। आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना रहेगी।
भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 25 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 26, 27 और 28 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी। वहीं, रात में भी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिन में पारा 36 डिग्री और रात में 20 डिग्री के आसपास तापमान रहने का अनुमान है।
रीवा में झमाझम बारिश, सतना, जबलपुर-मंडला भी भीगे
इससे पहले सोमवार को प्रदेश में मौसम सामान्य रहा था। दिन में सतना, जबलपुर और मंडला में हल्की बूंदाबांदी हुई, तो शाम को रीवा में तेज बारिश हो गई। वहीं, भोपाल-इंदौर में बादल छाए रहे। इस कारण यहां तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल में पारा 37.5, इंदौर में 36.6, ग्वालियर में 32.5 और जबलपुर में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नरसिंहपुर में पारा सबसे ज्यादा 41 डिग्री रहा। वहीं, पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना में मौसम जरूर बदला सा रहा। इस कारण दिन के तापमान में 3.6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को गुना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।