गोंड समाज महासभा एवं जयस के संयुक्त तत्वावधान में राज्यपाल मुख्यमत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
तेंदूखेड़ा/दमोह:- आज तेंदूखेड़ा तहसील परिसर में गोंड समाज महासभा हुई एकत्रित वही जयस के पदाधिकारी साथ शामिल हुए जयस और गोंड महासभा के संयुक्त तत्वधान में SDM महोदय द्वारा के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील शाह ऐडाली ठाकुर ने बताया कि ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गोंडवाना साम्राज्य की धरोहर जबलपुर रानी दुर्गावती की वीर गाथा ओं का बखान करती है.
जिनके सम्मान में रानीताल चौक एवं रानीताल स्टेडियम प्रचलित है जिसका अनुचित स्थानीय नेताओं के वोट बैंक बनाने के कारण महापौर के माध्यम से रानीताल का नाम बदलकर परशुराम चौक किया जा रहा है। जो कि गोंडवाना गोंड आदिवासी समाज के इतिहास को दबाया जा रहा है मिटाया जा रहा है जिसके विरोध में संपूर्ण गोंड समाज महासभा एवं संपूर्ण आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है जिसे रोकने और आपत्ति दर्ज कराने के संबंध में आज ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन कार्यक्रम में गोंड समाज महासभा के प्रदेश सह सचिव कौशल से पोर्ते प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐड़ाली और संभागीय अध्यक्ष ठाकुर लखन सिंह मरकाम अरविंद सिंह ने डाली देव सिंह भलावी जयस के प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते सचिन सिंह, मोहन सिंह, वीरेंद्र दुबे, दसरथ धुर्वे, सुनील शाह ठाकुर अप सरपंच ग्राम पंचायत समदई आदि के साथ अनेकों सैकड़ों गोंड समाज महासभा संगठन के लोगों की उपस्थिति रही।