मुख्यमंत्री 26 को कर्नाटक विधानसभा चुनावी दौरे पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 अप्रैल को कर्नाटक विधानसभा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 अप्रैल को दोपहर 11.30 बजे चक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा से प्रत्याशी श्री निखिल कट्टी के पक्ष में, दोपहर 2.30 बजे बेलगावी जिले की गोकक विधानसभ से प्रत्याशी रमेश जारकीहोली के पक्ष में एवं सायं 4 बजे बेलगावी जिले की रामदुर्गा विधानसभा से प्रत्याशी श्री चिक्कारेवन्ना के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।