scn news indiaमंडला

धारदार हथियार से गला काटकर युवक की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी,

Scn news india

ओम प्रकाश सोनी नैनपुर

नैनपुर/ नगर के वार्ड नं.14 मे धारदार हथियार से गला काटकर एक व्यक्ति की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी,

नैनपुर थाना क्षेत्र में कल हुये अंधे कत्ल के आरोपियों को नैनपुर पुलिस ने महज 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया

नैनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 सिविल अस्पताल के समीप कल सुबह खेत में एक युवक की लाश मिली । और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बालाघाट रोड सिविल अस्पताल के सामने एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई जिसके गले मे धारदार हथियार से वॉर किया गया
पुलिस जांच के दौरान मृतक युवक की पहचान पवन पिता देवसिंह उइके वार्ड नंबर 14 सीताराम टोला के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वार्ड में बीती रात 2 घरो में शादिया थी जिसके चलते म्रतक एवम आरोपियों में वादविवाद हुआ और इसके बाद चारो आरोपियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन और एस डी ओ पी नैनपुर के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे एवम टीम ओर साइबर सेल की मदद से महज 10 घंटे में चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसमे 2 आदतन अपराघी है एवम पिछले महीने ही किसी अपराध में जेल से छूटकर आये है पुलिस द्वारा कार्यवाही कर चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है