पंचतत्व में विलीन हुए राजेश दरवाई,7 वर्षीय तनिष्क ने दी मुखाग्नि
बैतूल। चिचोली ब्लाक के ग्राम जीन के मूल निवासी एवं वर्तमान में बैतूल के विनोबा वार्ड निवासी एवं दैनिक राष्ट्रीय जनादेश में ऑफसेट मशीन ऑपरेट रहे श्री राजेश दरवाई का सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि लगभग 3:30 बजे बाथरूम में गिरने से गंभीर चोटग्रस्त हो जाने से उन्होंने दम तोड़ दिया। श्री दरवाई लगभग 47 वर्ष की आयु के थे।
विदित हो कि श्री राजेश दरवाई पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे, जिसकी वजह से वे बहुत ज्यादा कमजोर हो गए थे।
श्री राजेश दरवाई अपने पीछे मम्मी-पापा: वंदना-वासुदेव दरवाई, पत्नि रोशनी (वंदना) दरवाई, 1 बेटा तनिष्क, 1 बेटी लक्षिता, 2 बहनें मीना सोनारे, विद्या मगरदे को छोड़ गए।
श्री राजेश दरवाई की अंतिम यात्रा मंगलवार दिनांक 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे बैतूल नगर के विनोबा वार्ड स्थित निज निवास से निकली, जो गंज स्थित मोक्षधाम में सम्पन्न हुई, जहां पर हिन्दू रीति-रिवाज अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजेश दरवाई को मुखाग्नि उनके इकलौते 7 वर्षीय बेटे तनिष्क दरवाई ने दी।
श्री राजेश दरवाई को विनोबा वार्ड स्थित यश इलेक्ट्रानिक्स परिवार विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करता है और परिवार पर आए अचानक इस दु:ख की घड़ी को सहन करने शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना करता है।