खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 ट्रेक्टर वाहन जब्त
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
प्रभारी अधिकारी खनिज से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चरगांव एवं सुकतरा जिला मण्डला अन्तर्गत खनिज रेत के 2 ट्रेक्टर वाहन क्रमांक क्रमशः एमपी51एए6458 एवं न्यू पावर ट्रेक को खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते जब्त किया गया। अवैध परिवहन में संलिप्त उक्त दोनों वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में थाना, चौकी की सुपुर्दगी में दिया गया है। दोनों वाहनों के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।