निःशुल्क पाठ्îपुस्तक वितरण योजनांतर्गत पाठ्यपुस्तकों के वितरण संबंधित आदेश जारी अनाधिकृत विक्रय मुद्रण कूट रचना एवं कॉपी राइट का उल्लंघन पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाही

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी  – जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह नें जिले के विकसखण्ड स्रोत सम्न्वयक एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को वर्ष 2023-24 के निःशुल्क पाठ्îपुस्तक वितरण योजना के तहत पाठ्यपुस्तकों के वितरण से संबंधित आवश्यक कार्यवाही अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करानें के साथ ही अनाधिकृत विक्रय मुद्रण कूट रचना एवं कॉपी राइट का उल्लंघन पाये जाने पर वर्णित प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित करनें हेतु निर्देशित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को इन पुस्तकों का विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूलों में वितरण कराने तथा शासकीय योजनाओं के अंतर्गत प्रदाय की जा रही पुस्तकों का दुरूपयोग कूट रचना तथा अनाधिकृत मुद्रण न होवे तथा ये पुस्तकें खुले बाजार में विक्रय न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गए है।  विदित हो कि मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम भोपाल एवं म०प्र० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी शासन की नीति अनुसार म०प्र० प्राथमिक, मिडिल स्कूल तथा माध्यमिक शिक्षा नियम 1974 के अनुसार समस्त शासकीय तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शासन द्वारा अनुमोदित एवं विहित पाठ्य पुस्तकें ही पढाई जानें के निर्देश प्रदान किये गए है। पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा मुद्रित पुस्तकों के प्रतिरूप दिखाई देने वाली नकली पुस्तकों का व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कापी राइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत कार्यवाही के प्रावधान है।   जिले के समस्त शासकीय शालाओं, म.प्र. मदरसा बोर्ड से पंजीकृत मदरसों एवं  म०प्र०संस्कृत बोर्ड से पंजीकृत शालाओं में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् शासन द्वारा निदिष्ट वर्गों के बालक – बालिकाओं को राज्य शासन द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही है। कक्षा 1 से 8 तक की आवश्यक संख्या में पुस्तकें निगम द्वारा मुद्रित उपरांत समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं  विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को उपलब्ध कराई जा रही है तथा कक्षा 9 से 12 की पुस्तकें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रदाय की जाती है।समस्त पुस्तकों पर निःशुल्क वितरणार्थ यह पुस्तक विक्रय हेतु नहीं मुद्रित कराया गया है अथवा सील अंकित कराई गई है साथ ही इन पुस्तकों के प्रत्येक पृष्ठ पर निःशुल्क वितरणार्थष्तथा वर्ष 2023-24 भी मुद्रित है।शासकीय योजनाओं की पुस्तकों पर नम्बरिंग भी कराई गई है तथा किस ब्लाक को विषयवार किस नम्बर की पुस्तकें प्राप्त हुई है, इसका अभिलेख बी०आर०सी०सी० या बी०ई०ओ० कार्यालय द्वारा संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया है।