scn news indiaबैतूल

पेड़ पर मिली युवक की फंदे से लटकती लाश

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरों

पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति की पुलिस को लटकती हुई मिली लाश।

पुलिस जांच में मृतक की अजय पिता शांताराम बदरखे निवासी महाराष्ट्र के नाम से हुई शिनाख्ती।

 

भैंसदेही- विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल- परतवाड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमानढ़ाना के पास पूर्णा तट पर एक पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश देखकर ग्राम कोटवार ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना भैंसदेही को दी। कोटवार से प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना भैंसदेही द्वारा अज्ञात व्यक्ति के नाम मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। टीआई जयंत मर्सकोले के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक परसराम लोखंडे, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंग के साथ भैंसदेही पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का बारीकी से मुआयना किया। घटनास्थल पर मृतक के पास पुलिस को एक बेग(झोला) मिला जिसके अंदर मृतक द्वारा एक कॉपी के अंदर सुसाइड नोट लिखा होना पाया गया है,जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट में उल्लेखित मोबाइल नंबर पर पुलिस द्वारा कॉल करने पर उनके परिजनों से पुलिस की चर्चा हुई जिसके आधार पर मृतक की सिनाख्ती हो चुकी है। परिजनों के महाराष्ट्र से चलकर घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने परिजनों से मृतक के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मृतक के भाई महेन्द्र बदरखे व अमोल बदरखे अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने चर्चा में बताया कि मृतक का नाम अजय पिता शांताराम बदरखे उम्र 39 वर्ष है। जो कि कुनबी जाति का होकर महाराष्ट्र के ग्राम अकोली जहांगीर थाना -आकोट जिला अकोला का मूल निवासी है। उन्होंने चर्चा में बताया कि मृतक ड्राइवरी का काम करता था। उसके पास स्वयं का ट्रक था जो किसी कारणवश लगभग 1- 2 माह पूर्व बिक चुका था। वाहन के बिक जाने से मृतक परेशान था। मृतक के भाई ने बताया कि कई वर्ष पूर्व से ही मृतक अजय अपने परिवार के साथ एमपी के ग्वालियर में ही निवास करता है। ट्रक ड्राइवरी के कारण मृतक अक्सर महाराष्ट्र घर आया जाया करता था। मृतक के भाइयों ने घटना के संदर्भ में किसी संदेह व आशंका से इनकार किया है। फिलहाल भैंसदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट जप्त करते हुए घटना की गंभीरता पूर्वक जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने पीएम कराने के पश्चात मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। भैंसदेही पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।