अपने आचार विचार व व्यवहार में परिवर्तन लाकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं श्रद्धालु- पं. संतोष शर्मा
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
अपने आचार विचार व व्यवहार में परिवर्तन लाकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं श्रद्धालु- पं. संतोष शर्मा
भागवत कथा में लीन होकर भक्ति गीतों पर जमकर झूमे श्रद्धालू।
भैंसदेही ब्लाक के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में इन दिनों साहू गंगभोज परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण पधारकर भागवत कथा का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। मुलताई के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित संतोष शर्मा जी ने भागवत कथा का सुंदर वर्णन करते हुए मनुष्य को अपने आचार, विचार एवं व्यवहार में आवश्यक सुधार कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने राम नाम का महत्व बताते हुए राम रूपी दवा का उपयोग कर अपने जीवन को सार्थक बनाने की सीख दी। संगीत के साथ चल रही भागवत कथा में लीन होते हुए श्रद्धालूगण भक्ति गीतों पर जमकर झूमें। उल्लेखनीय है कि साहू गंगभोज परिवार द्वारा गुदगांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का सुंदर आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में रोजाना पधार रहे श्रद्धालुओं के प्रति आयोजक प्रेमलाल साहू-सौ.उर्मिला साहू, दीपचंद साहू -सौ.पुष्पा साहू, डॉ. कपूरचंद साहू-सौ.रेखा साहू (ईटारसी), तिलकचंद साहू- सौ.सुनिता साहू, श्रीमती मंजूलता नारायण साहू, भागचंद साहू-सौ. रीता साहू, मोहन साहू- सौ.ममता साहू, सोहन साहू-सौ.कविता साहू, डॉ.विनोद साहू-सौ.काश्वी साहू, हितेष साहू- सौ.डॉ.नेहा साहू, डॉ.आकाश साहू, मयूर साहू, गजानन साहू, अमन साहू, धवल साहू व रमन साहू ने श्रद्धालुओ के प्रति आदर,सम्मान व्यक्त कर सेवा भाव के साथ आभार जताया है। कथा में आज मुख्य रूप से भैंसदही के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिलसिह ठाकुर, पूर्व विधानसभा प्रभारी प्रदीप सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ऋषभ दास सावरकर,भैंसदेही के प्रमुख व्यापारी सुरेश पाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले, जनपद पंचायत अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष केसर लोखंडे, सीएम राइज स्कूल भैंसदेही के प्राचार्य संदीप राठौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु गण उपस्थित हुए।