सूरज राठौर बने पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के ब्लॉक अध्यक्ष

Scn news india

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

सूरज राठौर बने पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के ब्लॉक अध्यक्ष ।

भैंसदेही- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर द्वारा विगत 16 फरवरी को जिला स्तरीय संवैधानिक पेंशन मार्च में विकास खंड के युवा जुझारू एवं संघर्षशील अध्यापक सूरज राठौर को एन एम एन ओ पी एस का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यापक सूरज राठौर को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर विकास खंड के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला अध्यक्ष रवि सरनेकर का आभार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सूरज राठौर को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

बधाई देने वालो में विजय कुमार पटैया ब्लॉक अध्यक्ष अध्यापक संघ,श्रीराम भुस्कुटे ब्लॉक अध्यक्ष ट्राइबल वेल्फेयर टीचर्स एसोसिएशन,कमलेश कुमार खंडाइत ब्लॉक अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ,नारायण राव लोखंडे ब्लॉक अध्यक्ष मध्यपदेश शिक्षक संघ, गिरीश कुमार मालवीय,सुखदेव घोटे,परसराम परते,शाकिर सिद्धकी,नरेंद्र सोनारे,सन्तोष बाथरी,संजय बघेल,केशोराव धुर्वे,नामदेव कुबडे,दानवीर छत्रपाल,गोविंद ठाकरे,अरुण वाघमारे,देवेंद्र त्रिवेदी,रूपलाल आठवले,चंद्रकिशोर बेले,रामविलास बामने,मदन पोटे,संजू भवारे,कैलाश कानडे, विट्ठल गज्जलवार,आर डी जैसवाल,सुनील जैसवाल,दीपक कुमार खंडारे,राजकुमार चढोकर,भाकुलाल चिल्हाते,सी पी हरसुले,सुनील बोढ़खे,विकास मकोड़े,वीरेंद्र हिरवेकर,श्रीमती कमला दवांडे,अरुणा महाले,गीता सेलकरी,स्वर्णलता गणेशे,ममता बाजपाई,माया खंडारे,सहित अन्य लोग शामिल हैं।